सीतापुर के सिधौली कोतवाली क्षेत्र के काशीपुर गांव में एक 20 वर्षीय युवती ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतका की पहचान लक्ष्मी पुत्री शंभुदयाल निवासी काशीपुर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि लक्ष्मी पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थी और इसी परेशानी से तंग आकर उसने यह कदम उठाया। जानकारी के अनुसार, रविवार देर शाम लक्ष्मी ने अचानक जहरीला पदार्थ खा लिया। जब परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने आनन-फानन में उसे स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान सोमवार दोपहर उसकी मौत हो गई। मृतका के पिता शंभुदयाल ने बताया कि लक्ष्मी काफी दिनों से बीमारी से परेशान थी और लगातार कमजोरी व मानसिक तनाव महसूस कर रही थी। परिवार के लोग उसका इलाज करा रहे थे, लेकिन सुधार न होने से वह निराश रहने लगी थी। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार का पारिवारिक विवाद या बाहरी तनाव नहीं था, संभवतः बीमारी से ही उसने यह कदम उठाया। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि की जा सकेगी। गांव में युवती की मौत से शोक की लहर है। परिजन रो-रोकर बेहाल हैं और पड़ोसियों ने परिवार को सांत्वना दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।