सीतापुर के सिधौली कोतवाली क्षेत्र के अक्किलपुर गांव में रविवार सुबह एक विवाहिता का शव घर के अंदर फांसी के फंदे से लटकता मिला। मृतका की पहचान 24 वर्षीय सोनाली के रूप में हुई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मायके पक्ष ने दहेज के लिए हत्या कर शव को लटकाने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार, मृतका सोनाली की शादी वर्ष 2022 में अक्किलपुर निवासी संजय के साथ हुई थी। आरोप है कि विवाह के बाद से ही ससुराल पक्ष दहेज को लेकर उसे प्रताड़ित किया करता था। मायके पक्ष का कहना है कि शनिवार की देर शाम घर के सभी सदस्य खेतों की ओर गए थे, जबकि सोनाली घर पर अकेली थी। इसी दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि पति संजय व ससुर ने मिलकर सोनाली की हत्या की और सबूत मिटाने के लिए शव को फंदे से लटका दिया। मृतका के पिता दीपू ने सिधौली थाने में तहरीर देकर ससुराल पक्ष पर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले में पति संजय और उसके पिता के खिलाफ दहेज हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट है है। थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल आरोपियों की तलाश की जा रही है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।