सीतापुर में शराब पीने के विवाद में फायरिंग:एक युवक को लगी गोली लगी, अस्पताल में भर्ती

Dec 24, 2025 - 22:00
 0
सीतापुर में शराब पीने के विवाद में फायरिंग:एक युवक को लगी गोली लगी, अस्पताल में भर्ती
सीतापुर के रामकोट थाना क्षेत्र में बुधवार देर शाम तालाब किनारे शराब पीने को लेकर हुए विवाद में एक युवक को गोली मारने का मामला सामने आया है। ग्राम भवानीपुर में हुई इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई। अवैध असलहे से की गई फायरिंग में स्थानीय युवक के हाथ में गोली लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने आनन-फानन में घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार भवानीपुर गांव के पास तालाब किनारे कुछ लोग शराब पी रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर राहगीर से विवाद हो गया, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। आरोप है कि मारपीट के बाद दबंगों ने राहगीर युवक पर फायरिंग कर दी। जो युवक को जा लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। फायरिंग की आवाज सुनकर मौके पर अफरा-तफरी मच गई और आरोपी सभी युवक मौके से फरार हो गए। घायल युवक की पहचान करन पुत्र कालीचरण के रूप में हुई है। घायल करन के अनुसार खूबपुर गांव का रहने वाला युवक, जिसे लोग आदर्श बाबा गंजेडी के नाम से जानता है, ने अवैध तमंचे से उस पर गोली चलाई। घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से करन को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना मिलते ही सीओ सिटी विनायक भोसले और रामकोट थानाध्यक्ष सुरेश पटेल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और घायल युवक के बयान दर्ज किए। अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर भी घायल से घटना की जानकारी ली। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच में जुट गई है। थानाध्यक्ष रामकोट सुरेश पटेल ने बताया कि फिलहाल इस मामले में अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश देने की तैयारी कर रही है। इस घटना ने एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराबखोरी और असलहों की मौजूदगी पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0