सीतापुर के सिधौली कोतवाली क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 48 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर मणिकापुर गांव के सामने हुई। जानकारी के अनुसार, मणिकापुर गांव के निवासी विनोद (48 वर्ष), जो रामेश्वर के पुत्र हैं, पैदल चौराहे की ओर जा रहे थे। इसी दौरान गैस सिलेंडर लदे हिंदुस्तान पेट्रोलियम के एक ट्रक ने पीछे से उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में विनोद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने ट्रक को हिरासत में ले लिया है और मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने इस मार्ग पर बढ़ते हादसों पर चिंता जताई है।