सीतापुर में कमलापुर थाना क्षेत्र के कुर्सिनपुरवा मोड़ पर सोमवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां लखनऊ की ओर जा रही तेज़ रफ्तार कार ने सड़क क्रॉस कर रही मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल पर सवार पिता-पुत्र में जहां मासूम बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं पिता की हालत गंभीर बनी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, शिवपुरी निवासी संतोष (40) पुत्र मनोहर सुबह अपने आठ वर्षीय बेटे आदर्श को मोटरसाइकिल से वेदांता स्कूल से छोड़ने जा रहे थे। जैसे ही वह कुर्सिनपुरवा कट के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रही कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि आदर्श उछलकर दूर जा गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, संतोष गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर दौड़े और पुलिस को खबर दी। पुलिस ने तत्काल घायल संतोष को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। इस घटना से पूरे इलाके में मातम छा गया। मासूम की मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। थाना इंचार्ज प्रदीप सिंह ने बताया कि मृतक आदर्श के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, हादसे में शामिल कार और मोटरसाइकिल दोनों को थाने में खड़ा कराया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि हाईवे पर आए दिन तेज़ रफ्तार वाहन दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं। लोगों ने प्रशासन से इस कट पर स्पीड ब्रेकर लगाने और सुरक्षा इंतजाम बढ़ाने की मांग की है।