इस समय अरब सागर से आर्द्रताए हवाएं लेकर उत्तर की तरफ आ रही हैं, जिनका रुख गुजरात, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में है। इस आर्द्रता वाली हवाओं के आने से बादलों की आवाजाही आसमान में बनी रहेगी। इस कारण स्थानीय स्तर पर कही-कही छुटपुट रूप से बूंदा बांदी भी होने की संभावनाएं बनी हुई हैं। उमस कर रही लोगों को परेशान मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि आर्द्रता लगातार इतनी आने से आसमान में भले ही बादल छाए रहे, लेकिन उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही हैं। तापमान भले ही 37-38 डिग्री हो लेकिन उमस काफी रहेगी। ये हाल अभी 4 दिन और बना रहेगा। इस कारण लोगों को सलाह दी जाती हैं कि वह लगातार धूप में नहीं रहें। यदि धूप में रहना पड़ता है तो बीच-बीच में आराम भी करते रहे और घर से निकलने से पहले पानी पी कर निकले और साथ में लेकर भी चले। अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री रहा मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को कानपुर का अधिकतम तापनाम 38.2 डिग्री रहा, जोकि +0.4 डिग्री ज्यादा रहै। वहीं न्यूनतम तापमान 25.8 रहा हैं। ये भी +1.6 डिग्री ज्यादा दर्ज किया गया है। वहीं, बात करे तो हवाओं की औसत गति 4.0 किमी/घंटा के हिसाब से चली है। हवा की रुख दक्षिण से पश्चिम की ओर से हैं। 4 दिनों तक छाए रहेंगे बादल मौसम विज्ञान विभाग से प्राप्त मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, आगामी 4 दिनों मे हल्के से मध्यम बादल आसमान पर छाए रहने के कारण 11 मई यानि रविवार को तेज हवाओं, गरज-चमक एवं धूल भरी आंधी के साथ स्थानीय स्तर पर हल्की बारिश️ होने की संभावना है।