सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर:अमेठी में CRPF जवानों की छुट्टियां रद्द, क्विक रिएक्शन टीम तैनात

May 10, 2025 - 08:00
 0
सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर:अमेठी में CRPF जवानों की छुट्टियां रद्द, क्विक रिएक्शन टीम तैनात
पाकिस्तान की ओर से बढ़ती आतंकी गतिविधियों के मद्देनजर देश में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। अमेठी के त्रिसुंडी स्थित सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में विशेष तैयारियां की जा रही हैं। आतंकी या आपात स्थिति से निपटने के लिए जवानों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, जवानों को ऑपरेशन-स्तरीय मॉक ड्रिल कराई जा रही है। उन्हें 24 घंटे अलर्ट मोड में रखा गया है। अधिकारियों ने सभी जवानों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। सभी को तत्काल ड्यूटी पर रिपोर्ट करने का आदेश दिया गया है। ग्रुप सेंटर में क्विक रिएक्शन टीम की तैनाती बढ़ाई गई है। किसी भी खतरे की स्थिति में तुरंत कार्रवाई के लिए विशेष टुकड़ियां स्टैंडबाय पर हैं। सेंटर की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है। यह कदम ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद उठाया गया है। इस ऑपरेशन में भारतीय सेना ने आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया था। इसके बाद से पाकिस्तान की ओर से आतंकी गतिविधियां बढ़ने की आशंका है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0