सुरेश चंद्र के अध्यक्ष बनने पर मारवाड़ी समाज ने दी बधाई

Apr 30, 2025 - 05:00
 0
सुरेश चंद्र के अध्यक्ष बनने पर मारवाड़ी समाज ने दी बधाई
भास्कर न्यूज |फतेहपुर झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष पद के चुनाव का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया गया। इस चुनाव में सुरेश चंद्र अग्रवाल ने अपने प्रतिद्वंद्वी बसंत मित्तल को 499 मतों से पराजित कर शानदार जीत दर्ज की। सुरेश चंद्र अग्रवाल के अध्यक्ष बनने पर जामताड़ा जिला मारवाड़ी समाज के सदस्यों ने उन्हें बधाई दी। अध्यक्ष पद के लिए दो प्रमुख उम्मीदवार मैदान में थे। जामताड़ा जिला से सम्मेलन के 31 सदस्य मतदाता थे, जिनमें से 21 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें से 18 मत सुरेश अग्रवाल के पक्ष में पड़े, जबकि बसंत मित्तल को मात्र 3 मत प्राप्त हुए। एक सदस्य मतदान से अनुपस्थित रहा। फतेहपुर प्रखंड मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष व सचिव ने सुरेश चंद्र अग्रवाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे ओजस्वी व्यक्तित्व के धनी हैं और समाजिक कार्यों में सदैव अग्रणी भूमिका निभाते आए हैं। उन्हें उम्मीद है कि सुरेश चंद्र अग्रवाल के नेतृत्व में झारखंड का मारवाड़ी समाज और अधिक सशक्त, संगठित और प्रभावशाली बनेगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0