सुलतानपुर में नलकूप से लौट रहे किसान की मौत:नींद में धुत ट्रक चालक ने रौंदा, डिवाइडर कूदकर फरार

Sep 13, 2025 - 09:00
 0
सुलतानपुर में नलकूप से लौट रहे किसान की मौत:नींद में धुत ट्रक चालक ने रौंदा, डिवाइडर कूदकर फरार
वाराणसी-सुलतानपुर फोरलेन हाईवे पर शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। नलकूप से घर लौट रहे 75 वर्षीय किसान भारत राम यादव को नींद में धुत ट्रक चालक ने रौंद दिया। हादसे में किसान की मौके पर ही मौत हो गई। घटना सुबह करीब 6 बजे की है। कोतवाली देहात के कामतागंज पन्नाटिकरी निवासी भारत राम यादव अपनी नियमित दिनचर्या के तहत नलकूप पर खेती-बाड़ी देखने गए थे। वापसी में वह सड़क की पटरी से पैदल लौट रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक ट्रक का चालक नींद में था। ट्रक पहले गड्ढे में गया और फिर सड़क किनारे चल रहे भारत राम को रौंद दिया। इतना ही नहीं, ट्रक फोरलेन के डिवाइडर को पार कर दूसरी पटरी पर पहुंच गया। वहां एक वाहन से टकराने से बचने के बाद चालक की नींद खुली और वह ट्रक लेकर फरार हो गया। मृतक के दो पुत्र देवेंद्र यादव (35), शैलेंद्र यादव (32) और दो पुत्रियां हैं। सभी की शादी हो चुकी है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के सरल और मिलनसार स्वभाव के कारण उनके घर पर लोगों की भीड़ जुटी हुई है। देहात कोतवाल अखंडदेव के अनुसार, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फरार ट्रक और चालक की तलाश की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0