सुल्तानपुर में टैंकर ने रौंदे छह वाहन:12 घायल, 12 घंटे बाद मिला खलासी का शव; जेसीबी से निकाला

Dec 11, 2025 - 10:00
 0
सुल्तानपुर में टैंकर ने रौंदे छह वाहन:12 घायल, 12 घंटे बाद मिला खलासी का शव; जेसीबी से निकाला
सुल्तानपुर में लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर सड़क हादसे में बेदूपारा के पास बेकाबू टैंकर के नीचे 12 घंटे से फंसा खलासी का शव जेसीबी की मदद से निकाला गया। हादसा बुधवार रात हुआ, जब एक बेकाबू टैंकर ने पहले मोटरसाइकिल को 500 मीटर तक घसीटते हुए टेंपो को टक्कर मारी। इसके बाद टैंकर ने स्कॉर्पियो, डिजायर और दो अन्य मोटरसाइकिलों को भी टक्कर मारकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। इस दौरान 12 लोग घायल हो गए और हाईवे पर अफरातफरी मच गई। हादसे के तुरंत बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और टैंकर चालक को पीटने का प्रयास किया। पुलिस ने पहुंचकर स्थिति को काबू में किया। घायल हुए 12 लोग, छह को रेफर हादसे में कुल 12 लोग घायल हुए। इनमें चांदा कोतवाली क्षेत्र के हीरामती (50), रवि (26), अरुण (21), प्रतीक तिवारी (27), अनुभव तिवारी (21), सुशील (28), वाराणसी के सुखराम (40), विपिन मौर्य (35), अरौला के रोशन सिंह (32), सौरभ (25) और चितावनपुर के अजय दुबे (35) शामिल हैं। सभी घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। इनमें से सुशील, विपिन मौर्य, रोशन सिंह, सौरभ, सुखराम और अरुण को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। पुलिस की लापरवाही पर उठे सवाल घटना में खलासी रचित कुमार का शव टैंकर के नीचे फंसा मिला। पुलिस ने इसे जेसीबी की मदद से ही बाहर निकाला। शव 12 घंटे बाद मिलने से पुलिस की त्वरित कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार राय ने बताया कि टैंकर चालक सीतापुर निवासी सुधीर (32) को हिरासत में ले लिया गया है। मृतक खलासी की पहचान सीतापुर निवासी रचित कुमार के रूप में हुई। हादसे के पीछे नशे की आशंका स्थानीय लोगों ने बताया कि टैंकर चालक नशे में था। हादसे में क्षतिग्रस्त वाहन टैम्पो, स्कॉर्पियो और बाइक शामिल हैं। सभी वाहन परखच्चे हो गए। घायलों में सुखराम पेशे से टेंपो चालक हैं। रवि अपनी मां के साथ दवा लेने घर जा रहे थे। विपिन अयोध्या से वाराणसी अपने घर डिजायर कार से जा रहे थे। अजय दुबे अपने घर लौट रहे थे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0