सुल्तानपुर में दीपावली मेले का आयोजन:नप अध्यक्ष बोले- दीपावली मेला शहर की सांस्कृतिक परंपरा

Oct 12, 2025 - 18:00
 0
सुल्तानपुर में दीपावली मेले का आयोजन:नप अध्यक्ष बोले- दीपावली मेला शहर की सांस्कृतिक परंपरा
सुल्तानपुर में रविवार को मारवाड़ी युवा मंच की गोमती और अवध शाखाओं ने संयुक्त रूप से दीपावली मेले का आयोजन किया। खुर्शीद क्लब में आयोजित इस मेले का मुख्य उद्देश्य स्थानीय समाज में एकता और आनंद को बढ़ावा देना तथा महिलाओं के हस्तशिल्प और कारीगरी को प्रदर्शित करना था। आयोजक समिति के अनुसार, मेले में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी के लिए मनोरंजन, स्वादिष्ट व्यंजन, खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की विशेष व्यवस्था की गई थी। आयोजकों का मानना है कि यह मेला दीपावली की खुशियों की शुरुआत का प्रतीक बनेगा और लोगों को एक साथ उत्सव मनाने का अवसर प्रदान करेगा। मेले में शहर के विभिन्न वर्गों के लोगों ने अपने स्टॉल लगाए। इनमें एस राज ज्वेलर्स, राधा रानी क्रिएशन, बद्री ज्वेल्स पैलेस, नानक साड़ी सेंटर और डॉ. वर्तिका मिश्रा जैसे नाम शामिल थे। खाने-पीने का पूरा इंतजाम दयाल कैटर्स ने संभाला। आयोजकों ने बताया कि उनका लक्ष्य लोगों को एक साथ लाना और भारतीय संस्कृति की उस भावना को सहेजना है जो हमें जोड़ती है। उन्होंने दीपों के इस त्योहार पर सभी से मिलकर खुशियां मनाने और नए रिश्तों की रोशनी जगाने का आह्वान किया। यह दीपावली मेला सुल्तानपुर शहर के लिए सांस्कृतिक परंपरा और सामुदायिक भावना का उत्सव है। मेले का उद्घाटन उद्योग प्रोत्साहन की उपायुक्त नेहा सिंह, नगर पालिका चेयरमैन प्रवीण अग्रवाल, वरिष्ठ अशोक अग्रवाल, पर्वेंइद्र भालोटिया, आशीष अग्रवाल, सौरभ मुरारका और हिमांशु मालवीय की उपस्थिति में हुआ। इस मेले का सफल आयोजन ज्योति अग्रवाल, आरती बंसल, सुरभि कनोडिया, पुनीत अग्रवाल, केशव अग्रवाल और हिमांशु अग्रवाल की टीम द्वारा किया गया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0