सुल्तानपुर के जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र में टांडा-बांदा नेशनल हाइवे पर बुधवार रात एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। यह घटना जयसिंहपुर कोतवाली अंतर्गत सेमरी चौकी क्षेत्र के तिंदौली गांव के पास हुई। तिंदौली गांव निवासी प्रदीप सोनी (40) बुधवार रात बाजार से अपने घर लौट रहे थे। टांडा-बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क पार करते समय एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगने से प्रदीप सोनी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई, जिन्होंने पुलिस को सूचना दी। सेमरी चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।