सुल्तानपुर में टांडा-बांदा हाइवे पर गुरुवार शाम बड़ा हादसा हुआ है। यहां इनायतपुर पेट्रोल पम्प के पास एक ऑटो रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के समय ऑटो पर आधा दर्जन से अधिक लोग सवार थे। सभी महिला पुरुष घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां से ऑटो चालक को गंभीर अवस्था में लखनऊ रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार, ऑटो रिक्शा को जयसिंहपुर के सेमरी निवासी तिलकधारी (40) चला रहा था। स्थानीय लोगों के अनुसार ऑटो पर महिला और पुरुष को लेकर करीब 10 लोग सवार थे। जब ऑटो रिक्शा इनायतपुर पेट्रोलपंप के पास पहुंचा तो एकाएक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे उस पर सवार लोग चीख पुकार करने लगे। आवाज सुन कर स्थानीय लोग दौड़े और राहत व बचाव कार्य करते हुए पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचाया जहां सभी घायलों का इलाज शुरू किया गया है। उधर गंभीर रूप से घायल ऑटो चालक जयसिंहपुर के सेमरी निवासी तिलकधारी (40) को डॉक्टर ने ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर किया है। अन्य घायलों में गोसाईंगंज के सोनारा निवासी चिंतामणि शुक्ला (65), मोतिगरपुर के बेलहरी निवासी तबस्सुम (28), दीपक पाल (40) पुत्र हौसिला निवासी मदुरी गोसाईंगंज का इलाज राजकीय मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है। मामूली रूप से घायल लोगों को उपचार कर घर भेज दिया गया है।