लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में चोरों ने दिनदहाड़े एक बंद घर से जेवरात और नकदी चुरा ली। पटेलनगर शिवमंदिर नीलमथा निवासी जशपाल यादव के घर में यह चोरी हुई। जशपाल ने पुलिस को बताया कि वह 8 अगस्त की सुबह 9 बजे अपनी ड्यूटी पर गए थे। उनकी पत्नी और बच्चे दोपहर 12:15 बजे पुराने घर पर रुद्राभिषेक की पूजा के लिए गए थे। जब जशपाल दोपहर 2:07 बजे घर लौटे तो उन्होंने देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ था। घर के अंदर जाने पर पता चला कि चोरों ने अलमारी का लॉक तोड़कर सारे जेवरात और 8,000 रुपये नकद चुरा लिए थे। सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।