गोरखपुर के सेंट पॉल स्कूल में 'बैटल ऑफ ब्रेन्स' इंटर हाउस क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शनिवार को हुई इस प्रतियोगिता में चार हाउस - करेज, फेथ, पीस और जॉय ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में सात राउंड थे। इनमें विज्ञान एवं तकनीक, खेल, इतिहास, मनोरंजन, एसडीजी जागरूकता, ऑडियो-विजुअल और रैपिड फायर शामिल रहे। क्विज मास्टर हैरी जोशुआ ने कार्यक्रम का संचालन किया। विशाल थॉमस टाइमकीपर और प्रवीर त्रिपाठी स्कोरर की भूमिका में रहे। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की गृह विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. दिव्या रानी सिंह मुख्य अतिथि रहीं। शिक्षिका मिसेज नाडिया हुसैन ने स्वागत भाषण दिया और क्विज की रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम में अभिभावकों की उपस्थिति ने माहौल को और भी उत्साहपूर्ण बना दिया। प्रतियोगिता में करेज हाउस ने 205 अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया। फेथ हाउस 200 अंकों के साथ दूसरे और जॉय हाउस 195 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा। मुख्य अतिथि ने विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए छात्रों को लक्ष्य निर्धारण और निरंतर अभ्यास पर ध्यान देने की सलाह दी।