सेवराई में युवक का शव पेड़ से लटका मिला:कर्मनाशा तट पर बरामद, मोबाइल डाल पर मिला; हत्या की आशंका

Dec 28, 2025 - 13:00
 0
सेवराई में युवक का शव पेड़ से लटका मिला:कर्मनाशा तट पर बरामद, मोबाइल डाल पर मिला; हत्या की आशंका
सेवराई, गाजीपुर। गहमर कोतवाली क्षेत्र के रायसेनपुर गांव के बाहर कर्मनाशा नदी के तट पर एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। शौच के लिए जा रहे ग्रामीणों ने शव देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी। मृतक की पहचान रायसेनपुर गांव निवासी 22 वर्षीय मिथिलेश पाल पुत्र रमेश पाल के रूप में हुई है। मिथिलेश गांव में ड्राइवर का काम करता था। वह अपने तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। उसके बड़े भाई का नाम बुलु और छोटे भाई का नाम नितेश है। उसके पिता बाहर रहकर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। घटनास्थल पर जिस डाल पर युवक का शव लटका मिला था, उसके ठीक ऊपर वाली डाल पर उसका मोबाइल फोन बरामद हुआ है। इस स्थिति को देखते हुए ग्रामीण और पुलिस हत्या की आशंका जता रहे हैं। हालांकि, अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। ग्रामीणों के अनुसार, मिथिलेश की मां की तबीयत दो माह पहले खराब हुई थी और वह अभी तक बिस्तर पर हैं। गहमर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को भी घटना की सूचना दी है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0