कन्नौज नगर पालिका में सोमवार दोपहर एक सफाई कर्मी ने जमकर हंगामा किया। अधिशासी अधिकारी के कार्यालय के बाहर गाली-गलौज करता रहा। सफाई कर्मी ने आठ महीने से सेलरी न मिलने का आरोप लगाया, जबकि अधिशासी अधिकारी ने उसके नशे में होने और उसके खिलाफ कोतवाली में तहरीर भी देने की बात कही है। नगर पालिका में सेलरी न मिलने से नाराज राजा नाम के एक सफाई कर्मी ने जमकर हंगामा काटा। उसने नगर पालिका परिसर में घूम-घूम कर अधिकारियों को गाली-गलौज किया। इस दौरान पालिका के अधिकारी और कर्मचारी तमाशबीन बने रहे। हंगामा करने वाला सफाई कर्मी राजा चिल्ला-चिल्ला कर कहे रहा था कि सेलरी न मिली तो पेल के मारेंगे। राजा पहले भी बादशाह था और आगे भी बादशाह रहेगा। हालांकि उसके हंगामा और गाली-गलौज करने का कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया। इस दौरान नगर पालिका के अधिकारियों ने पुलिस को सूचना दे दी, लेकिन पुलिस के आने से पहले ही वह वहां से खिसक गया। इस मामले को लेकर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी श्यामेन्द्र मोहन चौधरी ने बताया कि युवक आरोप लगा रहा था कि उसे 8 महीने से सेलरी नहीं मिली, जबकि लिपिक को बुलाकर हमने पूछा तो उन्होंने बताया कि सफाई कर्मी को सभी भुगतान किए गए हैं। उन्होंने कहाकि वह नशे में धुत था, जिस कारण पूरे पालिका परिसर में हंगामा करता रहा। नगर पालिका उसके निलंबन की कार्यवाही कर रही है और साथ मे पुलिस को तहरीर भी देगी। कुछ समय पहले भी हुआ था निलंबित नगर पालिका के ईओ श्यामेन्द्र मोहन चौधरी ने बताया कि राजा नाम के जिस सफाई कर्मी ने नगर पालिका में हंगामा किया, उसे कुछ समय पहले निलंबित किया जा चुका था। तब उसने एक सफाई नायक को थप्पड़ मार दिया था। अभी कुछ समय पहले ही इसको बहाल किया गया है, ऐसे में उसने फिर नशेबाजी में बखेड़ा खड़ा कर दिया। उसके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।