सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र पुसौली के पास गुरुवार शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक चालक राजेश यादव की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार, सोनभद्र के रायपुर थाना क्षेत्र बिजवाड़ सेमरिया गांव निवासी राजेश यादव, इंद्रदेव निषाद और मोहम्मद मुस्तफा देर शाम को ग्लैमर बाइक पर सवार होकर रॉबर्ट्सगंज से चोपन की ओर जा रहे थे। इसी दौरान रॉबर्ट्सगंज पुसौली के पास उनकी बाइक की टक्कर एक पल्सर बाइक से हो गई। पल्सर बाइक पर आलोक कुमार अपनी बहन मोना कुमारी के साथ रॉबर्ट्सगंज से चुर्क जा रहे थे। टक्कर के बाद पल्सर बाइक पर सवार भाई-बहन गिर गए, जिससे मोना कुमारी को चोटें आईं। ग्लैमर बाइक सवारों में से इंद्रदेव और मुस्तफा बाईं ओर गिरे, जिन्हें हल्की चोटें आईं। वहीं, बाइक चालक राजेश यादव दाहिनी ओर गिरे और एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। परिजनों की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।