सोनभद्र में कल होगी मॉकड्रिल:आपातकाल से निपटने की तैयारी, डीएम-एसपी ने अधिकारियों के साथ की बैठक

May 6, 2025 - 20:00
 0
सोनभद्र में कल होगी मॉकड्रिल:आपातकाल से निपटने की तैयारी, डीएम-एसपी ने अधिकारियों के साथ की बैठक
सोनभद्र में कल मॉकड्रिल होगी। सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच यूपी सरकार ने सभी जिलों को मॉक ड्रिल का आदेश दिया है। इसी क्रम में सोनभद्र में कल सुबह 9 बजे से मॉक ड्रिल होगी। इसकी तैयारियों को लेकर पुलिस लाइन में डीएम बद्रीनाथ सिंह और एसपी अशोक कुमार मीणा की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में जिला स्तर के सभी अधिकारियों ने हिस्सा लिया। युद्ध जैसी स्थिति में जिले की सुरक्षा और औद्योगिक संस्थानों की सुरक्षा पर विशेष चर्चा की गई। ग्रामीण क्षेत्रों में अलर्ट करने की योजना बनाई गई। आपातकाल में आम लोगों की सुरक्षा के लिए कई अहम निर्णय लिए गए। इनमें ब्लैकआउट करना और यातायात बंद रखना शामिल है। मंदिर-मस्जिद के लाउडस्पीकर से सायरन बजाकर लोगों को अलर्ट करने की योजना भी बनी। बैठक में सीआरपीएफ के कमांडर, निजी संस्थानों के सुरक्षा अधिकारी और विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज और शिक्षा विभाग के अधिकारी भी शामिल हुए। मॉक ड्रिल के जरिए लोगों को आपात स्थिति से निपटने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही मीडिया के माध्यम से जनता में जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी लोग इन चीजों से उनको जानकारी हो मॉक ड्रिल को पैनिक के रूप में न ले। साथ ही अधिक से अधिक से लोगों से हमलोगों की अपील है जो मॉक ड्रिल के स्थल है वहां पर कल उपस्थित हो और स्वयं भी पार्टिसिपेट करें।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0