सोनभद्र में चखना का पैसा मांगने पर दबंगों ने पीटा:दुकानदार का दांत टूटा, हालत गंभीर; FIR दर्ज

Dec 14, 2025 - 22:00
 0
सोनभद्र में चखना का पैसा मांगने पर दबंगों ने पीटा:दुकानदार का दांत टूटा, हालत गंभीर; FIR दर्ज
सोनभद्र के राबट्र्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बभनौली में एक दुकानदार को चखना का पैसा मांगने पर दबंगों ने बेरहमी से पीटा। इस मारपीट में दुकानदार का दांत टूट गया और उसे गंभीर चोटें आईं। घटना का वीडियो सामने आया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद मामला दर्ज किया है। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि युवक उसकी दुकान के बगल स्थित कम्पोजिट शराब की दुकान से शराब लेने के बाद चखना और पानी लेते थे। पैसा मांगने पर वे मारपीट पर उतारू हो गए। घटना के बाद जब पीड़ित एफआईआर दर्ज कराने कोतवाली गया, तो पुलिस ने पहले मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया। हालांकि, सीसीटीवी फुटेज की बात सामने आने पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। नन्हकू, पुत्र स्वर्गीय बबऊ, निवासी बभनौली, चण्डी तिराहा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके बेटे अजय सोनकर की कटरे में पानी और अंडे की दुकान है। 11 दिसंबर की रात लगभग 8:30 बजे संदीप सिंह और उसके कई साथी अजय की दुकान पर आए। उन्होंने अंडा और पानी लिया। जब अजय ने पैसे मांगे, तो चारों गाली-गलौज करने लगे और लात-घूसों व थप्पड़ों से मारपीट कर उसे जमीन पर पटक दिया। इस हमले में अजय का दांत टूट गया और दाहिना हाथ भी फ्रैक्चर हो गया। पुलिस ने इस मामले में बीएनएस की धारा के तहत संदीप सिंह और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित दुकानदार और उसके परिजनों का आरोप है कि आरोपी युवक उन्हें लगातार धमकी दे रहे हैं। इस सम्बंध में राबट्र्सगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक माधव सिंह ने बताया कि 11 दिसम्बर को चण्डी तिराहा का आसपास एक दुकानदार से युवको द्वारा मारपीट का मामला सामने आया था जिसमे दोनों पक्षों की तरफ से एफआईआर दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0