सोनभद्र में बुधवार शाम दो मासूम बहनों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। छह वर्षीय प्रियंका और सात वर्षीय अंशिका, बंधी के भीटे पर खेलते समय फिसलकर गहरे पानी में जा गिरीं। जब तक लोग उन्हें बाहर निकालते, दोनों की मौत हो चुकी थी। घटना रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र के करौंदिया गांव की है। 1 दिन पहले ननिहाल आई थीं बच्चियां दोनों बच्चियां करैलवा गांव निवासी विजेंद्र धांगर की बेटियां थीं। जो एक दिन पहले ही अपनी मां और छोटे भाई के साथ करौंदिया स्थित ननिहाल आई थीं। बुधवार शाम करीब 6 बजे के आसपास वे घर से कुछ दूरी पर स्थित चिरमनवा बंधी की ओर गई थीं। वहां पहले से मौजूद लोग नहा रहे थे, जबकि दोनों बच्चियां भीटे पर खेल रही थीं। बारिश के कारण भीटे पर फिसलन थी। खेलते-खेलते अचानक दोनों बहनें फिसलकर पानी में गिर गईं। नहा रहे लोगों को पहले यही लगा कि वे खेल रही हैं, लेकिन जब चीख-पुकार मची तो सब लोग मदद के लिए दौड़े। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही मां और ननिहाल वाले दहाड़े मारकर रोने लगे। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पिता विजेंद्र धांगर भी बेसुध हो गए। गांव में हर आंख नम थी और मातमी सन्नाटा पसरा रहा। मौके पर पहुंची रामपुर बरकोनिया पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। क्षेत्राधिकारी सदर रणधीर मिश्रा ने बताया कि यह हादसा बारिश और फिसलन की वजह से हुआ। दोनों बच्चियों की डूबने से मौत की पुष्टि की गई है, और आगे की कार्रवाई की जा रही है।