सोनभद्र में पुलिस ने गोवंश तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार देर रात रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र में पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान जवाबी फायरिंग में एक पशु तस्कर सलीम घायल हो गया। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उसके कब्जे से 14 गोवंश और अवैध हथियार बरामद किए हैं। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देश पर अपराध और गो-तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में मंगलवार देर रात रामपुर बरकोनिया पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ पशु तस्कर 14 गोवंश को पैदल रामपुर गांव के रास्ते बिहार ले जा रहे हैं, जहां उनका वध किया जाना है। सूचना के आधार पर रामपुर बरकोनिया, मांची, पन्नूगंज और रायपुर थानों की पुलिस टीमों ने ग्राम रामपुर टोला अंजान में घेराबंदी की। पुलिस को घिरा देखकर तस्करों ने भागने की कोशिश की। पुलिस बल पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में बिहार के रोहतास जिले के नौहट्टा थाना क्षेत्र निवासी सलीम पुत्र हनीफ के बाएं पैर में गोली लग गई। जिससे वह घायल हो गया। हालांकि, उसके चार अन्य साथी मौके से फरार होने में सफल रहे। आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया गिरफ्तार घायल तस्कर सलीम के पास से एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और 14 गोवंश (9 गाय और 5 बछड़े) बरामद किए गए। इस बरामदगी और गिरफ्तारी के आधार पर रामपुर बरकोनिया थाने में गोवध निवारण अधिनियम तथा आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पूछताछ में अभियुक्त सलीम ने बताया कि वह स्थानीय क्षेत्र से पशुओं को कम दामों में खरीदता था। अपने सहयोगियों अमरनाथ, नंदू, गणेश (निवासीगण ग्राम सोमां, थाना मांची, सोनभद्र) और केशव (निवासी ग्राम करौंदिया, थाना रामपुर बरकोनिया, सोनभद्र) की मदद से वह इन पशुओं को बिहार ले जाकर वध के लिए या मेलों में अधिक दामों पर बेचकर मुनाफा कमाता था। उसने यह भी स्वीकार किया कि वह पहले भी 3-4 बार इसी तरह पशुओं की तस्करी कर चुका है। पुलिस फरार हुए वांछित अभियुक्तों की तलाश कर रही है, जिनमें अमरनाथ पुत्र रामसहाई, नंदू पुत्र अज्ञात, गणेश पुत्र अज्ञात (सभी निवासी ग्राम सोमां, थाना मांची, जनपद सोनभद्र) और केशव (निवासी ग्राम करौंदिया, थाना रामपुर बरकोनिया, जनपद सोनभद्र) शामिल हैं।