सोनभद्र में बोलेरो की टक्कर से ट्रक मालिक घायल:खनन अधिकारी पर जानलेवा हमले का आरोप, वाराणसी रेफर

Jun 25, 2025 - 00:00
 0
सोनभद्र में बोलेरो की टक्कर से ट्रक मालिक घायल:खनन अधिकारी पर जानलेवा हमले का आरोप, वाराणसी रेफर
सोनभद्र के राबर्ट्सगंज में लोढ़ी खनिज चेक पोस्ट के पास स्थित पॉलीटेक्निक कॉलेज रोड पर मंगलवार को उस वक्त तनाव का माहौल बन गया। जब बोलेरो वाहन की टक्कर से ट्रक मालिक दशरथ कुमार उर्फ छोटू गंभीर रूप से घायल हो गया। बोलेरो वाहन पर जिले के ज्येष्ठ खान अधिकारी शैलेन्द्र सिंह सवार थे। घायल वाराणसी रेफर घटना के तुरंत बाद स्थानीय ट्रक मालिक मौके पर एकत्र हो गए और घायल दशरथ को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए उसे वाराणसी रेफर कर दिया। जानबूझकर टक्कर मारने का आरोप मौके पर मौजूद ट्रक मालिक अनिल सिंह ने दावा किया कि कुछ दिन पहले खान अधिकारी के चालक आशीष कुमार ने घायल दशरथ के खिलाफ मारपीट की एफआईआर दर्ज कराई थी। यह घटना उसी रंजिश का परिणाम है। ट्रक मालिकों ने आरोप लगाया कि खान अधिकारी और उनके चालक ने जानबूझकर बोलेरो से टक्कर मारी, जिससे दशरथ गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस चौकी और कोतवाली का घेराव लोढ़ी चौकी और रॉबर्ट्सगंज कोतवाली का घेराव कर आक्रोशित ट्रक मालिकों ने जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने खान अधिकारी शैलेन्द्र सिंह पटेल और उनके चालक आशीष कुमार पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज करने की मांग की। एडिशनल एसपी अनिल कुमार ने बताया कि खान अधिकारी शैलेन्द्र सिंह की ओर से भी तहरीर दी गई है। उनके अनुसार, घटना के वक्त वह खनिज बैरियर पर ओवरलोड और बिना परमिट वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान एक व्यक्ति जबरन वाहन पास कराने की कोशिश कर रहा था। उसे रोकने की कोशिश में वह बोलेरो से टकराकर घायल हो गया। पुलिस दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर रही है। सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों की मदद से मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है। घायल दशरथ की हालत गंभीर बनी हुई है। ट्रक मालिकों ने चेतावनी दी है कि अगर न्याय नहीं मिला तो वे जिला मुख्यालय पर धरना देंगे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0