सोनभद्र में समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर युवजनसभा के कार्यकर्ताओं ने आज एक समीक्षा बैठक की। इस बैठक की अध्यक्षता युवजनसभा के जिलाध्यक्ष बबलू धांगर ने की, जिसमें मतदाता सूची (SIR) से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई। युवजनसभा के जिलामहासचिव पं. कृष्णा शर्मा ने मुख्य रूप से कहा कि मतदाता सूची (SIR) में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने जोर दिया कि किसी भी वोटर का नाम छूटने न पाए और न ही किसी का नाम फर्जी तरीके से जोड़ा जाए। इसका उद्देश्य 2027 के आगामी चुनाव को ईमानदारी पूर्वक संपन्न कराना और समाजवादी पार्टी की सरकार बनाना है। बैठक में उन कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने मतदाता सूची (SIR) के कार्य में मेहनत की थी। उन्हें शेष बचे समय में अधिक से अधिक नाम जुड़वाने का प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित किया गया, ताकि कोई भी पात्र मतदाता छूट न जाए और समाजवादी पार्टी को मजबूती मिल सके। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष रामनिहोर यादव, प्रभारी युवजनसभा मो. सईद कुरैशी, जिला उपाध्यक्ष त्रिपुरारी गोड़, प्रमुख महासचिव अमृतलाल यादव, जिला महासचिव प्रमोद यादव, प्रदीप यादव, इमरान अहमद, शिवशंकर खरवार, राजेश यादव, उमेश यादव, श्याम नारायण, मोनू पांडेय, शिवशंकर पासवान, गणेश यादव सहित कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।