सोनभद्र में रोडवेज बस ने बाइक सवार को रौंदा, मौत:चालक बस छोड़कर फरार, ऑफिस जाते समय हुआ हादसा

Sep 6, 2025 - 00:00
 0
सोनभद्र में रोडवेज बस ने बाइक सवार को रौंदा, मौत:चालक बस छोड़कर फरार, ऑफिस जाते समय हुआ हादसा
सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में वाराणसी शक्ति नगर मार्ग के मिशन अस्पताल के पास देर रात में रोडवेज बस ने बाइक सवार को रौंद दिया। जिससे क्रेन ड्राइवर की मौत हो गई। मृतक की पहचान पटवध निवासी मोहन (45) के रूप में हुई है। वह अपने मालिक की मोटरसाइकिल से सेल टैक्स ऑफिस के सामने स्थित अपने कार्यालय जा रहा था। मिशन हॉस्पिटल के सामने पेट्रोल पंप के पास सर्विस लेन पर पीछे से आ रही सरकारी बस ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर के बाद मोहन बस के सामने गिर गया। बस ने उसे कुचलते हुए आगे बढ़ गई। जिससे मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। हादसे के बाद बस चालक वाहन को पीएनबी बैंक के पास खड़ा कर फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भेज दिया है। साथ ही बस को भी अपने कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0