सोनभद्र में व्यापारी के घर से लाखों की चोरी:नकली जेवरात रखकर असली चुराए, कमरे रखी थी अलमारी की चाबी

Dec 16, 2025 - 22:00
 0
सोनभद्र में व्यापारी के घर से लाखों की चोरी:नकली जेवरात रखकर असली चुराए, कमरे रखी थी अलमारी की चाबी
सोनभद्र के पिपरी थाना क्षेत्र में एक व्यापारी के घर से लाखों रुपये नकद और कीमती जेवरात चोरी होने का मामला सामने आया है। चोरों ने वारदात को इतनी चालाकी से अंजाम दिया कि असली सोने के हार की जगह नकली (रोल्ड गोल्ड) हार रख दिया गया। घटना को कई महीने बीत जाने के बावजूद पिपरी पुलिस अब तक चोरी का खुलासा नहीं कर सकी है। यह मामला पिपरी थाना क्षेत्र के रेनुकूट मेन रोड स्थित अग्रवाल रेमंड शॉप के मालिक अशोक कुमार अग्रवाल के घर का है। अशोक कुमार अग्रवाल अपने परिवार के साथ दुकान के पीछे बने आवास में रहते हैं। उन्होंने बताया कि परिवार के आभूषण और नकदी उनके कमरे में रखी गोदरेज की अलमारी में सुरक्षित रखी जाती थी। अलमारी की चाबी उसी कमरे की दूसरी अलमारी में रखी रहती थी। 5 जुलाई 2025 को जब उन्होंने किसी काम से अलमारी खोली, तो उसमें रखे एक लाख रुपए नकद गायब मिले। जांच करने पर पता चला कि अलमारी से एक सोने की चेन, एक सोने का हार, चार सोने की चूड़ियां और कुछ कान के टॉप्स भी चोरी हो चुके हैं। हैरानी की बात यह रही कि एक डिब्बे में असली हार की जगह नकली रोल्ड गोल्ड का हार रखा हुआ था। ये सभी जेवरात उनकी बेटी की शादी के लिए रखे गए थे। पीड़ित दंपति ने काफी तलाश की और बैंक लॉकर भी चेक किया, लेकिन चोरी गए जेवरात का कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद अशोक कुमार अग्रवाल ने पिपरी थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में उन्होंने बताया कि उनकी दुकान पर दो युवतियां स्टाफ के रूप में काम करती हैं और एक अन्य महिला उनके घर में झाड़ू-पोछा का कार्य करती है। इन सभी का परिवार के रहने वाले कमरे में आना-जाना लगा रहता था, जिससे उन्हें इन्हीं लोगों पर संदेह है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी। इससे क्षुब्ध होकर अशोक कुमार अग्रवाल ने पुलिस अधीक्षक (एसपी) से मुलाकात कर पूरे मामले की गहन जांच की मांग की। पीड़ित के अनुसार, एसपी ने उन्हें पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया है और पिपरी पुलिस को मामले की दोबारा गंभीरता से जांच करने के निर्देश दिए हैं। पीड़ित अशोक कुमार अग्रवाल ने बताया कि चोरी में एक लाख रुपए नकद और लगभग 40 से 50 लाख रुपए मूल्य के जेवरात गायब हुए हैं। घर का कोई दरवाजा या अलमारी टूटी नहीं पाई गई है।उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि दुकान पर काम करने वाली एक लड़की घर पर भी आती थी और उसने अपने बॉयफेंड को मौसी का लड़का बताकर घर लाया था। इसी कारण उस पर पूरा संदेह है। इसकी शिकायत पहले भी पिपरी पुलिस से की गई थी।हालांकि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक कोई ठोस सबूत हाथ नहीं लगा है। एसपी ने पिपरी पुलिस को दोबारा गहनता से जांच करने और साक्ष्य जुटाने के निर्देश दिए हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0