सोनभद्र में सड़क हादसे में युवक की मौत:कम्हंरिया के पास कार-बाइक की टक्कर, एक घायल

Dec 30, 2025 - 22:00
 0
सोनभद्र में सड़क हादसे में युवक की मौत:कम्हंरिया के पास कार-बाइक की टक्कर, एक घायल
सोनभद्र जिले के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सुकृत चौकी के कम्हंरिया गांव के पास वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर मंगलवार, 30 दिसंबर 2025 को शाम लगभग 6:00 बजे एक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, परही गांव निवासी संतोष कुमार (पुत्र सरजू), जिनकी उम्र लगभग 30 वर्ष थी, और नीरज (पुत्र गुड्डू), जिनकी उम्र लगभग 18 वर्ष थी, अपनी बाइक से वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग से गुजर रहे थे। इसी दौरान एक तेज गति से आ रही कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि संतोष कुमार ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए और तत्काल पुलिस प्रशासन को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल नीरज को तुरंत जिला अस्पताल लोढ़ी पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने मृतक संतोष कुमार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस घटना के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है। स्थानीय निवासियों ने वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण और सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है। उनका कहना है कि इस मार्ग पर अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और कार चालक की तलाश जारी है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0