सोनम-राज के बीच 21 दिन में हुए 234 कॉल:मेघालय पुलिस ने की पुष्टि; दोनों के बीच एक-एक घंटे बात होती थी

Jun 18, 2025 - 22:00
 0
सोनम-राज के बीच 21 दिन में हुए 234 कॉल:मेघालय पुलिस ने की पुष्टि; दोनों के बीच एक-एक घंटे बात होती थी
राजा रघुवंशी मर्डर केस की मुख्य आरोपी सोनम ने जिस तीसरे शख्स से 234 बार बात की थी, उस शख्स का पता चल गया है। दरअसल, ये शख्स कोई और नही बल्कि राज कुशवाह ही था। मेघालय पुलिस के एसपी विवेक स्येम ने दैनिक भास्कर से बातचीत में इस बात की पुष्टि की है। स्येम ने कहा कि जब उन्होंने सोनम के दोनों नंबरों की कॉल डिटेल निकाली तो ट्रू कॉलर पर किसी संजय वर्मा का नाम डिस्प्ले हुआ था। इसे लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे। पुलिस ने संजय वर्मा को लेकर सीधे सोनम से ही पूछा तो उसी ने बताया कि वो राज का ही नंबर था। राजा मर्डर केस में मेघालय पुलिस सारे सबूतों को क्रॉस चेक कर रही है। बुधवार दोपहर करीब 1.34 बजे मेघालय पुलिस की एक टीम इंदौर में सोनम के घर पहुंची। तीन पुलिस अधिकारियों ने उसकी मां और भाई गोविंद से बंद कमरे में पूछताछ की। भाई गोविंद के मुताबिक पुलिस ने उनसे सोनम के बर्ताव को लेकर जानकारी मांगी थी। 1 मार्च से 8 अप्रैल के बीच 1 घंटे तक बातचीत कॉल डिटेल्स के मुताबिक 1 मार्च से 8 अप्रैल तक सोनम और राजा 234 बार बात हुई है। सोनम के दो नंबर 8120162###/ 9770117### से राज कुशवाह के 7879376### पर ये बातचीत हुई है। इस कॉल डिटेल्स के अनुसार ये भी पता चला है कि ज्यादातर समय इन दोनों के बीच आधे घंटे से लेकर एक घंटे तक बातचीत होती रही है। राज जानबूझकर नहीं गया था शिलॉन्ग पुलिस अधिकारियों ने ये भी बताया है कि राज और सोनम की सगाई फरवरी में हो चुकी थी। इसके अगले महीने से ही उन्होंने राजा को रास्ते से हटाने का प्लान तैयार कर लिया था। राज ने पुलिस पूछताछ में ये माना है कि वो राजा के हत्याकांड के प्लान में शामिल रहा है। उसने ही अपने दोस्तों से मदद मांगकर इस प्लान को अमलीजामा पहनाया है। प्लान के तहत ही वह शिलॉन्ग नहीं गया था, ताकि किसी को शक न हो। इधर जब राजा की लाश 2 जून को बरामद हुई तो अंतिम संस्कार में राज भी शामिल हुआ। वह राजा के पिता को ढांढस बंधाता हुआ नजर आया था। तीनों आरोपियों ने शिलॉन्ग पहुंचकर लिए नए मोबाइल नंबर जांच में खुलासा हुआ है कि राजा की हत्या के इरादे से शिलॉन्ग पहुंचे तीनों आरोपी विशाल, आकाश और आनंद ने वहां पहुंचने के बाद नए मोबाइल नंबर के लिए सिम कार्ड खरीदे थे। वारदात को अंजाम देने के तुरंत बाद, उन्होंने अपने मोबाइल नंबर बंद कर दिए और सिम कार्ड फेंक दिए ताकि उनकी लोकेशन और पहचान ट्रेस न हो सके। इंदौर के रेस्टोरेंट में रची हत्या की साजिश पुलिस का मानना है कि सोनम ने शादी से करीब एक महीने पहले ही राजा को मारने की प्लानिंग शुरू कर दी थी। ऐसा इसलिए माना जा रहा है क्योंकि आरोपी सोनम, राज और विशाल की अप्रैल में ही मुलाकात हो चुकी थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इंदौर के टीसीएस चौराहे के पीछे स्थित अवंती रेस्टोरेंट के मालिक नरेंद्र निमोनकर ने पूछताछ में यह जानकारी दी है। निमोनकर ने बताया कि सोनम, राज और विशाल अप्रैल में उनके रेस्टोरेंट में एक-दो बार आए थे। उनकी क्या बातचीत हुई, यह उन्हें नहीं पता। तारीख भी याद नहीं है। रेस्टोरेंट के CCTV में वे रिकॉर्डिंग 10 दिन से ज्यादा नहीं रखते। सोनम की सगाई राजा से फरवरी में हुई थी। शादी 11 मई को हुई थी। शादी के लगभग 15 दिन पहले ही राज और सोनम ने मिलकर ये तय कर लिया था कि राजा को रास्ते से हटाकर वे फिर शादी कर लेंगे। सोनम जिस फ्लैट में रुकी, वहां तलाशी लेने पहुंची मेघालय पुलिस राजा हत्याकांड की जांच कर रही मेघालय की SIT मंगलवार को इंदौर आई। यहां वे देवास नाका स्थित उस फ्लैट में पहुंची, जहां सोनम 30 मई से 8 जून तक रुकी थी। फ्लैट को किराए पर देने वाले शिलोम जेम्स ने बताया कि आज फ्लैट की तलाशी ली गई है। राजा रघुवंशी के भाई विपिन ने बताया कि सर्चिंग के दौरान बड़ा भाई सचिन भी मौजूद था। लेकिन उन्हें फ्लैट के बाहर ही रोक दिया गया। मेघालय पुलिस और इंदौर क्राइम ब्रांच के करीब 6 सदस्य जांच में शामिल थे। सभी ने फ्लैट की सर्चिंग की। इस दौरान वहां से कुछ बरामद हुआ या नहीं, हमें नहीं बताया है। शिलॉन्ग SP बोले- हमले के वक्त राजा के सामने थी इससे पहले मंगलवार सुबह शिलॉन्ग पुलिस राजा रघुवंशी मर्डर केस के आरोपियों को लेकर सोहरा पहुंची। सोहरा के वेई सावडोंग फॉल्स पर क्राइम सीन रीक्रिएट किया। पूर्वी खासी हिल्स SP विवेक स्येम ने बताया, सोनम ने राजा पर हमला करने का इशारा किया था। इशारा मिलते ही विशाल उर्फ ​​विक्की ने दोनों हाथों से वार कर दिया। राजा के सिर से खून बहने लगा। SP ने बताया- घटना के वक्त सोनम सामने थी, राजा उसके पीछे था। विशाल राजा की दाईं तरफ था और आकाश उसके पीछे बाईं तरफ था। आनंद भी राजा की बाईं तरफ था। इसी समय विशाल ने राजा के सिर पर वार किया। राजा को मारा गया और खून निकलने लगा, तो सोनम वहां से दूर चली गई और कहा- फिनिश द जॉब... ये सुनते ही आनंद और आकाश ने वार किए। तीनों आरोपियों ने शव को नीचे फेंक दिया। रीक्रिएशन के समय फोरेंसिक डिपार्टमेंट और SDRF की टीमें भी मौजूद रहीं। आरोपी राज की दादी का निधन राजा रघुवंशी हत्याकांड में आरोपित राज कुशवाहा की दादी का बुधवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। परिजनों के मुताबिक, वे सुबह चाय-नाश्ता कर रही थीं, तभी अचानक सीने में तेज दर्द हुआ और वे बेहोश होकर गिर पड़ीं। उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिवार वालों ने बताया कि राज की गिरफ्तारी के बाद से ही वे गहरे सदमे में थीं और अक्सर उसे निर्दोष बताते हुए रो पड़ती थीं। राज मूल रूप से फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाने के रामपुर सुकेती गांव का रहने वाला है। राज के पिता करीब दस साल पहले पत्नी और बच्चों के साथ इंदौर में जाकर बस गए थे। यहां गांव में दादी रामलली और बाबा दरबारी सिंह राज की बड़ी बहन कोमल के साथ रहती थीं। राजा रघुवंशी हत्याकांड में राज का नाम सामने आने के बाद से दादी रामलली अपने पौत्र को बेकसूर बताती रहीं। उनका कहना था कि बड़े लोग है राज को जबरन फंसाया जा रहा है। राजा मर्डर केस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें... सोनम के मां-भाई से शिलॉन्ग पुलिस की पूछताछ:सोनम ने एक नंबर पर 119 बार बात की; यूपी में आरोपी राज की दादी की मौत सोनम-राजा हनीमून ट्रिप के आखिरी चार दिन की कहानी:ससुराल में दो दिन रही, घूमने की प्लानिंग की; घरवालों को नहीं बताया कहां जा रहे लॉकअप में सोनम पर CCTV कैमरे से नजर:आज पूछताछ का चौथा दिन; रोजाना 8 से 10 घंटे सवाल-जवाब में गुजर रहे गुवाहाटी में ही करने वाले थे राजा की हत्या:प्लान फेल हुआ तो शिलॉन्ग को चुना, सोनम के पास तैयार थी नई स्क्रिप्ट राजा मर्डर- सोनम बोली- मर्डर प्लान राज ने बनाया:राज की दलील- सोनम ही मास्टरमाइंड; एकसाथ पूछताछ में सच सामने आएगा शिलॉन्ग में राजा-सोनम के हनीमून के आखिरी 9 घंटे:सोनम ने बनाया सुबह 5.30 बजे होटल छोड़ने का प्लान, किलर्स को लोकेशन भेजकर बुलाया खून से सनी जैकेट सोनम की नहीं थी:आकाश राजपूत ने पहनी थी; राजा के सिर पर वार करते ही खून की तेज धार पड़ी सोनम के सामने हुआ पति राजा का मर्डर:चीखकर कहा- मार दो इसे; हत्या के बाद अकेले गुवाहाटी, फिर यूपी पहुंची 3 झूठ बोलकर शक के घेरे में आई सोनम:पति की हत्या के बाद सास से बोली- मेरा उपवास, हकीकत- होटल में भरपेट खाना खाय

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0