सिंगर सोनू निगम ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में एक लाइव कॉन्सर्ट किया। कॉन्सर्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें सोनू को अजान के लिए अपना शो रोकते हुए देखा गया। उन्होंने कहा, “प्लीज मुझे दो मिनट दीजिए, यहां अजान शुरू होने वाली है।” दर्शकों ने उनके इस जेस्चर पर तालियां बजाकर सराहना की। अजान खत्म होने के बाद सोनू ने दोबारा परफॉर्मेंस शुरू की। गौरतलब है कि साल 2017 में सोनू निगम तब विवादों में आए थे, जब उन्होंने लाउडस्पीकर पर अजान देने पर सवाल उठाया था। विवाद के बाद उन्होंने कहा था कि उनकी आपत्ति किसी धर्म से नहीं, बल्कि लाउडस्पीकर से होने वाले शोर से है। उन्होंने मंदिरों और गुरुद्वारों में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर भी सवाल उठाया था। दरअसल, सोनू ने 17 अप्रैल 2017 को ट्वीट में लिखा था, “भगवान सबको खुश रखे। मैं मुस्लिम नहीं हूं और मुझे अजान की वजह से सुबह उठना पड़ा। भारत में कब धर्म को थोपा जाना बंद होगा? जिस समय मोहम्मद साहब ने इस्लाम बनाया, तब बिजली नहीं थी। फिर एडिसन की खोज के बाद हमें इसकी क्या जरूरत है? मुझे नहीं लगता कि कोई मंदिर या गुरुद्वारा बिजली का इस्तेमाल उन लोगों को उठाने के लिए करता है, जो उस धर्म का पालन नहीं करते।” इसके बाद, अगले ट्वीट में सोनू ने लिखा था— “गुंडागर्दी है बस।” सोनू निगम ने सिर मुंडवा लिया था वहीं, 18 अप्रैल 2017 को सोनू निगम ने एक और ट्वीट में कहा था, “प्रिय सभी, आपका रिएक्शन आपका खुद का IQ दिखाता है। मैं अपनी बात पर आज भी कायम हूं, मस्जिदों और मंदिरों में लाउडस्पीकर की अनुमति नहीं होनी चाहिए। बस, बात खत्म।” अप्रैल 2017 में इस विवाद के बीच तत्कालीन पश्चिम बंगाल माइनॉरिटी यूनाइटेड काउंसिल के उपाध्यक्ष सैयद शाह ने सोनू निगम का सिर मुंडवाने वाले को 10 लाख रुपए देने का ऐलान किया था। इसके जवाब में सोनू निगम ने खुद अपना सिर मुंडवा लिया और कहा कि 10 लाख रुपए तैयार रखें।