हापुड़ की अपना घर कॉलोनी में मंगलवार दोपहर चेन स्नैचिंग की वारदात हुई। स्कूटी पर बेटी के साथ जा रही महिला को बाइक सवार 2 बदमाशों ने निशाना बनाया। ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है। दरअसल, स्कूटी पर सवार एक महिला अपने घर की ओर जा रही थी। जैसे ही वह अपना घर कॉलोनी के पास गैस एजेंसी मुख्य चौराहे पर पहुंची तो बाइक सवार दो बदमाशों ने पहले महिला का पीछा किया। फिर मौका देखकर उनकी चेन छीन ली। इस दौरान महिला बेटी के साथ स्कूटी से गिर गई और चोटिल हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पीड़िता को जांच का आश्वासन दिया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली प्रभारी मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है। तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।