स्कूल बस ने बाइक सवार को रौंदा, भाई-बहन की मौत:रिश्तेदारी से लौट रहे थे दोनों, गाड़ी खाई में गिरी

Jun 11, 2025 - 21:00
 0
स्कूल बस ने बाइक सवार को रौंदा, भाई-बहन की मौत:रिश्तेदारी से लौट रहे थे दोनों, गाड़ी खाई में गिरी
श्रावस्ती के इकौना थाना क्षेत्र में मंगलवार को सड़क हादसे में बाइक सवार युवक और उसकी चचेरी बहन की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद बाइक और स्कूल बस दोनों अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरे। हादसा इकौना थाना क्षेत्र के मोहनीपुर चौराहे के पास हुआ। बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार निजी स्कूल बस ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सवार 19 वर्षीय दीपक पुत्र रामगोपाल निवासी ग्राम जोखवा, थाना विशेश्वरगंज (बहराइच) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके साथ बैठी 14 वर्षीय चचेरी बहन सरोजा गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल सरोजा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इकौना पहुंचाया। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बहराइच रेफर कर दिया। लेकिन इलाज के दौरान सरोजा ने भी दम तोड़ दिया। बस और बाइक दोनों क्षतिग्रस्त जानकारी के मुताबिक, दीपक अपनी बहन सरोजा के साथ गिलौला क्षेत्र में रिश्तेदारी में शामिल होकर बाइक से वापस घर लौट रहा था, तभी यह हादसा हुआ। दुर्घटनाग्रस्त बाइक बहराइच की पंजीकृत थी। वहीं टक्कर मारने वाली बस आजमगढ़ के ओम इंटरनेशनल स्कूल की बताई जा रही है। हादसे में बस और बाइक दोनों क्षतिग्रस्त हो गए। बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से टूट गया। फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। हादसे से मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0