स्कूल बस में 5 साल की बच्ची की मौत:हसनपुर में छुट्टी के बाद घर लौट रही थी, सांस लेने में हुई दिक्कत

Sep 24, 2025 - 09:00
 0
स्कूल बस में 5 साल की बच्ची की मौत:हसनपुर में छुट्टी के बाद घर लौट रही थी, सांस लेने में हुई दिक्कत
अमरोहा के रहरा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई। स्कूल से घर लौटते समय नर्सरी की छात्रा की स्कूल बस में मौत हो गई। हैदलपुर गांव निवासी देवदत्त शर्मा की 5 वर्षीय बेटी नित्या शर्मा रहरा क्षेत्र के एक निजी स्कूल में पढ़ती थी। रोजाना की तरह नित्या स्कूल गई थी। दोपहर में छुट्टी के बाद वह अन्य बच्चों के साथ स्कूल बस में सवार हुई। रास्ते में उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी। साथी बच्चे कुछ समझ पाते, इससे पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। वे बच्ची को निजी अस्पताल ले गए। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्ची के पिता के अनुसार, डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि ऑक्सीजन लेवल कम होने से मौत हुई है। नित्या दो बहनों में छोटी थी। रहरा के प्रभारी डॉक्टर शशांक चौधरी ने बताया कि बच्ची के हार्ट अटैक का कोई मामला सीएचसी में दर्ज नहीं हुआ है। परिजनों ने बिना किसी कानूनी कार्यवाही के बच्ची का अंतिम संस्कार कर दिया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0