स्कूल में छात्र की पिटाई का सपा ने उठाया मुद्दा:डीएम से मिलकर सपा प्रतिनिधिमंडल ने जांच की मांग की

Apr 28, 2025 - 17:00
 0
स्कूल में छात्र की पिटाई का सपा ने उठाया मुद्दा:डीएम से मिलकर सपा प्रतिनिधिमंडल ने जांच की मांग की
मिर्जापुर में समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिला। उन्होंने नेशनल कान्वेंट स्कूल में कक्षा 4 के छात्र शौर्य की अकारण पिटाई की जांच की मांग की। सपा जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने कहा कि सरकार द्वारा फीस जमा किए जाने के बावजूद बच्चों को प्रताड़ित किया जा रहा है। छात्र की माता तान्या गुप्ता ने आरोप लगाया कि विद्यालय प्रशासन शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। उल्टे शिकायत करने पर नाम काटने की धमकी दी जा रही है। प्रतिनिधिमंडल ने छानबे विकास खंड के डंगहर गांव में आग से पीड़ित परिवारों की मदद का मुद्दा भी उठाया। सपा जिला अध्यक्ष ने बताया कि गांव में कई मकान जल गए हैं। पीड़ित परिवारों का सारा सामान जलकर खाक हो गया है। समाजवादी पार्टी ने पीड़ितों को वस्त्र वितरित किए हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से पीड़ितों को आवास और आर्थिक मदद देने की मांग की है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0