स्कूल से लौट रही छात्रा को टैक्टर ने रौंदा:चालक गिरफ्तार, साईकिल से जा रही थी घर

May 13, 2025 - 17:00
 0
स्कूल से लौट रही छात्रा को टैक्टर ने रौंदा:चालक गिरफ्तार, साईकिल से जा रही थी घर
महराजगंज सदर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आर एस पब्लिक स्कूल खुटहा बाजार से दोपहर की छुट्टी होने पर घर जाते समय क्लॉस तीन की छात्रा को सामने से आ रही मिट्टी लदी ट्रैक्टर टाली ने साईकिल सवार छात्रा को रौंद दिया। जिससे छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। मौके से आरोपी चालक और मिट्टी लदी ट्रैक्टर टाली को कब्जे में ले लिया है। स्कूल की छुट्टी के बाद साइकिल से घर जा रही थी जानकारी के मुताबिक सिसवा महदेवा निवासी योगेंद्र यादव की दस वर्षीय पुत्री निधि यादव आर एस पब्लिक स्कूल खुटहा में क्लास तीन में पढ़ती थी जो साईकिल से स्कूल आती थी। मंगलवार को दोपहर में स्कूल से छुट्टी होने पर साइकिल से घर जा रही थी। अभी वह स्कूल से निकल कर नहर के पास पहुंची ही थी, कि सामने से आ रहे मिट्टी लदी ट्रैक्टर टाली ने उसे बुरी तरह रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद स्कूली छात्रों और आस पास के लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। मौके पर लोगो ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि निधि अपने माता पिता की सबसे बड़ी बेटी थी जबकि उससे छोटा एक भाई अतुल है जो उसी स्कूल में अभी क्लास एक में पढ़ता है। बेटी की मौत की खबर सुनकर माता गिरिजा और पिता योगेन्द्र सहित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वही इस संबंध में पूछे जाने पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र राय ने बताया की शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है अग्रिम कार्रवाई की जा रही है

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0