स्कूली बस ने बाइक को मारी टक्कर, 2 की मौत:कानपुर के बिठूर में ओवरटेक के दौरान हुआ हादसा

Dec 21, 2025 - 22:00
 0
स्कूली बस ने बाइक को मारी टक्कर, 2 की मौत:कानपुर के बिठूर में ओवरटेक के दौरान हुआ हादसा
कानपुर के बिठूर में रविवार को एक स्कूली बस ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। हादसे में एक महिला की मौके पर ही जान चली गई, जबकि युवक ने हैलट अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह घटना ब्लू वर्ल्ड केयस कोठारी कट के पास हुई। बच्चों से भरी बस ने ओवरटेक करते समय बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार दोनों लोग उछलकर सड़क पर जा गिरे। भागने के प्रयास में बस चालक ने महिला को कुचल दिया। मृतकों की पहचान चौबेपुर थाना क्षेत्र के भिखारीपुर गांव निवासी सत्यम शर्मा (26) और चौबेपुर के पचोर गांव निवासी सोनी पाल (34) पत्नी सुनील पाल के रूप में हुई है। सत्यम मेट्रो निर्माण कार्य में मजदूरी करता था और सोनी भी उसके साथ काम करती थी। राहगीरों ने घायल सत्यम को निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे हैलट रेफर कर दिया गया। देर शाम इलाज के दौरान सत्यम की भी मौत हो गई। हादसे के बाद राहगीरों ने बस चालक को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह बस बिठूर रोड पर छोड़कर फरार हो गया। घटना से गुस्साए परिजनों ने बिठूर थाने में तहरीर दी और बस चालक की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। बिठूर थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर बस चालक की तलाश की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0