स्टेशन से पकड़ा शराब तस्कर:जीआरपी से बोला-गलती हो गई माफी चाहते हैं, जेल भेजा गया

Apr 29, 2025 - 05:00
 0
स्टेशन से पकड़ा शराब तस्कर:जीआरपी से बोला-गलती हो गई माफी चाहते हैं, जेल भेजा गया
झांसी में जीआरपी और आरपीएफ ने संयुक्त कार्रवाई में अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से शराब की बोतल बरामद हुई हैं। वह ये शराब एक राज्य से लाकर दूसरे राज्य में बेचने का काम करता है। पकड़े गए युवक ने बताया कि वह ये शराब खुद पीता है। हालांकि जीआरपी ने उसके तर्क को दरकिनार कर कार्रवाई शुरू कर दी है। झांसी जीआरपी और आरपीएफ ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेनों के माध्यम से मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान में झांसी के वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन से एक अभियुक्त को 22 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा है। इसकी कीमत 21,780 रुपए बताई जा रही है। पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि वह छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव थाना कोतवाली लाल बाग की सिंधी कॉलोनी का रहने वाला सुरेंद्र सिंह तलरेजा पुत्र गुरुनाम सिंह तलरेजा है। आरोपी का कहना था कि हरियाणा में सस्ती शराब मिलने के कारण यह जखीरा अपने पीने के लिए छत्तीसगढ़ ले जा रहा था। जीआरपी के अनुसार पकड़े गए आरोपी ने कहा कि वह चोरी से ये शराब ले जा रहा था लेकिन आपने पकड़ लिया। जीआरपी का कहना है कि आरोपी ने गलती की माफी भी मांगी है। वहीं, थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र प्रताप सिंह ने बताया पकड़े गए आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड भी तलाशे जा रहे हैं। साथ ही उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की गई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0