स्वर्णकार समाज का मिशन 2027 का ऐलान:30 विधानसभा सीटों की मांग, कहा- टिकट देने वाले दल को मिलेगा समर्थन

Sep 7, 2025 - 18:00
 0
स्वर्णकार समाज का मिशन 2027 का ऐलान:30 विधानसभा सीटों की मांग, कहा- टिकट देने वाले दल को मिलेगा समर्थन
महोबा में राष्ट्रीय स्वर्णकार राजनीतिक भागीदारी मंच की बैठक में 2027 विधानसभा चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। मंच ने स्पष्ट किया कि जो दल स्वर्णकार समाज को टिकट देगा, वही उनका समर्थन पाएगा। मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतेंद्र वर्मा स्वर्णकार समेत कई नेताओं ने भाजपा के नारे का हवाला देते हुए न्यूनतम 30 विधानसभा सीटों पर टिकट की मांग की। उन्होंने मिशन 2027 के तहत कम से कम 20 विधायक विधानसभा में भेजने का लक्ष्य रखा है। प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए नेताओं में धर्मेंद्र कुमार वर्मा, सुभासपा के प्रदेश महासचिव राकेश वर्मा और राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद कुमार वर्मा शामिल थे। सभी ने समाज की राजनीतिक हिस्सेदारी बढ़ाने पर बल दिया। प्रदेश अध्यक्ष कौशल सोनी ने कहा कि स्वर्णकार समाज ने भाजपा को लंबे समय तक समर्थन दिया। उन्हें एक बार ब्लॉक प्रमुख का अवसर मिला, लेकिन बाद में टिकट नहीं दिया गया। अब समाज को राजनीति में उचित प्रतिनिधित्व की जरूरत है। कार्यक्रम में सैकड़ों स्वर्णकार समाज के लोगों ने भाग लिया। सभी ने एकजुट होकर 2027 के चुनाव में सक्रिय भागीदारी का संकल्प लिया। नेताओं का मानना है कि समाज की संख्या और प्रभाव को देखते हुए किसी भी दल की जीत में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण हो सकती है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0