हनुमान मंदिर में मूर्ति की गई खंडित:दर्शन करने आए लोगों ने किया हंगामा, 50 साल पुराना है मंदिर

Jul 29, 2025 - 12:00
 0
हनुमान मंदिर में मूर्ति की गई खंडित:दर्शन करने आए लोगों ने किया हंगामा, 50 साल पुराना है मंदिर
सोनभद्र के राबर्ट्सगंज नगर के अम्बेडकर नगर चौक के पास प्राचीन शिव हनुमान मंदिर में बीती रात असमाजिक तत्वों ने हनुमान जी की मूर्ति खंडित कर दी। मंगलवार सुबह जब लोग दर्शन-पूजन के लिए मंदिर पहुंचे तो हनुमान जी की क्षतिग्रस्त मूर्ति देखकर स्तब्ध रह गए। जानकारी मिलते ही मंदिर परिसर में आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर कस्बा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने माहौल की गंभीरता को समझते हुए लोगों से बातचीत की। जल्द नई प्रतिमा स्थापित करवाने और आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर स्थिति को शांत किया। मूर्ति के ऊपर का पोस्टर और फोटो फटा हुआ था राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के अम्बेडकर नगर के वार्ड नंबर-11 में स्थित यह शिव हनुमान मंदिर काफी पुराना है। यहां आसपास के लोग नियमित रूप से दर्शन-पूजन करते हैं। मंगलवार सुबह लोगों ने देखा कि हनुमान जी की मूर्ति क्षतिग्रस्त पड़ी है। मूर्ति के ऊपर का पोस्टर और फोटो फटा हुआ था। घटना की सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज और सदर कोतवाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। घटना की सूचना पाकर मौके पर हिंदू संगठन के लोग और भाजपा कार्यकर्ता पहुंच गए। मौके पर पहुंचे भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर तिवारी ने बताया यह मंदिर लगभग 50 वर्ष पुराना है। काफी समय से यहां पूजा पाठ हो रहा है। अपराधियों की गिरफ्तारी की जाए उन्होंने कहा कि इस मोहल्ले में नशेड़ियों का आतंक है। जो छोटी-मोटी चोरियों की घटना को भी अंजाम देते हैं, लेकिन उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पा रही है। तत्काल इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी की जाए। हालांकि पुलिस मौके पर पहुंची थी और उसने नई मूर्ति लगाने का आश्वासन दिया है। एडिशनल एसपी अनिल कुमार ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0