हमीरपुर में एक 16 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म कर उसे तेजाब पिलाने का मामला सामने आया है। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। गंभीर हालत में पीड़िता को पहले झांसी मेडिकल कॉलेज, फिर लखनऊ और अब कानपुर के हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला जलालपुर थाना क्षेत्र का है। पीड़िता की मां ने बताया कि यह घटना 28 अक्टूबर की रात करीब 12 बजे हुई। जब उनकी बेटी घर में सो रही थी। तभी गांव के एक नाबालिग सहित तीन युवक घर में घुस आए। वे किशोरी को जबरन ऊपर के कमरे में ले गए। जहां तीनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर उसे तेजाब पिला दिया गया। परिजनों ने बताया कि बेहोशी की हालत में लड़की को सबसे पहले सरीला सीएचसी ले जाया गया। वहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे उरई मेडिकल कॉलेज, फिर झांसी मेडिकल कॉलेज और बाद में लखनऊ रेफर किया गया। झांसी में करीब 12 दिनों तक इलाज चला। लेकिन स्वास्थ्य में सुधार न होने पर चिकित्सकों ने उसे लखनऊ भेज दिया। परिजनों का आरोप है कि लखनऊ के अस्पताल में सर्जरी के लिए आठ लाख रुपए, तीन हजार रुपए बेड चार्ज और दवाएं बाहर से खरीदने को कहा गया। आर्थिक तंगी के कारण परिवार बेटी को हमीरपुर जिला अस्पताल ले आया। जहां से उसे अब कानपुर के हैलट अस्पताल में रेफर किया गया है। जलालपुर थाना प्रभारी पवन पटेल ने बताया कि पुलिस को घटना की सूचना 7 नवंबर को मिली थी। पुलिस टीम ने तत्काल झांसी मेडिकल कॉलेज पहुंचकर एक महिला उपनिरीक्षक की मौजूदगी में पीड़िता का वीडियो बयान दर्ज किया। इस बयान के आधार पर, एक नाबालिग आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, तेजाब पिलाने, जान से मारने की धमकी और पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।