हमीरपुर जिले के मौदहा तहसील क्षेत्र से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शव यात्रा को घुटनों तक गहरे दलदल से गुजरते देखा गया। इस वीडियो ने ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के दावों की पोल खोल दी है। यह घटना अरतरा गांव की है, जहां शनिवार को ब्रज किशोर कुशवाहा के शव को मोक्षधाम ले जाया जा रहा था। मोक्षधाम गांव से डेढ़ किलोमीटर दूर सढ़ा निकास पर स्थित है। इसी दौरान किसी व्यक्ति ने दलदल से गुजरती शव यात्रा का यह वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। गांव के प्रधान माहेश्वरी दीन प्रजापति ने बताया कि मोक्षधाम तक जाने वाले रास्ते में पानी भर जाने के कारण मिट्टी कटकर दलदल में बदल गई है। इस स्थिति के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रधान के अनुसार, इस सड़क के निर्माण के लिए विधायक निधि से कार्य योजना में प्रस्ताव डाला गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही सड़क का निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।