हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना कस्बे में गुरुवार देर शाम एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ था। तेज़ रफ्तार ट्रक चालक ने पहले ऑटो रिक्शे को टक्कर मारी और फिर उसे लगभग दो किलोमीटर तक घसीटते हुए थाने तक ले गया। इस पूरी घटना का वीडियो अब सामने आया है, जो अब आपके सामने है। वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि तेज़ रफ्तार ट्रक के पीछे ऑटो रिक्शा फंसा हुआ है। इसी दौरान एक साइकिल सवार भी इसकी चपेट में आकर सड़क पर गिर जाता है और गंभीर रूप से घायल हो जाता है। एक बाइक सवार युवक ट्रक का लगातार पीछा करता है और थाने के सामने ट्रक रुकने तक पूरी घटना को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड करता है। यह हादसा सुमेरपुर फैक्ट्री एरिया चौकी के पास हुआ, जब कबरई की ओर से आ रहे ट्रक ने ऑटो रिक्शे को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ऑटो ट्रक में फंस गया, लेकिन चालक ने वाहन रोकने के बजाय उसकी रफ्तार और बढ़ा दी और ऑटो को घसीटते हुए दो किलोमीटर दूर सुमेरपुर थाने तक ले गया। हादसे में ऑटो चालक अंकित कुशवाहा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी, जबकि ऑटो में सवार यात्री रोहित गंभीर रूप से घायल हुआ था। उसी दौरान सड़क पर जा रहे साइकिल सवार सीताराम भी हादसे का शिकार हो गया था। दोनों घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। वीडियो में यह भी दिखाई दे रहा है कि ट्रक चालक ने थाने के सामने वाहन खड़ा किया और खुद भागकर थाने के अंदर घुस गया। पुलिस के अनुसार ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है और लखनऊ निवासी ट्रक चालक रामखिलवन को हिरासत में लिया गया है। मृतक का शव मोर्चरी में रखवाया गया है, जिसका आज पोस्टमार्टम कराया जाएगा।