हमीरपुर में एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मौदहा कोतवाली क्षेत्र के उर्दना गांव के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पीआरबी पुलिस ने घायल युवक को मौदहा कस्बे के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह घटना हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र के उर्दना गांव के पास हुई। उर्दना गांव निवासी अवधेश (30) पुत्र छेदीलाल और ब्रजराज (28) पुत्र रामेश्वर बांदा से अपने गांव लौट रहे थे। गांव के समीप अवधेश ने लघुशंका के लिए सड़क किनारे बाइक रोकी। ब्रजराज बाइक के पास सड़क किनारे खड़ा था। इसी दौरान पीछे से आए एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ने ब्रजराज को कुचल दिया। मृतक ब्रजराज (28) अपने परिवार में चार भाइयों में सबसे छोटा था और अविवाहित था। बताया गया है कि तीन साल पहले भी उसके एक भाई की सड़क हादसे में मौत हो चुकी थी। इस घटना के बाद परिवार में शोक का माहौल है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद फरार हुए ट्रैक्टर और उसके चालक की तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है।