हमीरपुर में दो बाइकों की भिड़ंत:दो युवकों की मौत, 2 गंभीर, सदर अस्पताल रेफर

Jul 3, 2025 - 21:00
 0
हमीरपुर में दो बाइकों की भिड़ंत:दो युवकों की मौत, 2 गंभीर, सदर अस्पताल रेफर
हमीरपुर के मौदहा कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार शाम एक सड़क हादसा हुआ। बसवारी मार्ग पर रमना मोड़ के पास दो बाइकें आमने-सामने टकरा गईं। हादसे में एक बाइक पर सवार रतौली गांव निवासी 19 वर्षीय अखिलेश वर्मा और उसके साथी अभिषेक की मौत हो गई। अखिलेश अपने दो साथियों सरवन वर्मा और नई बस्ती मौदहा निवासी अभिषेक के साथ रतौली जा रहा था। चकदहा से पहले रमना मोड़ पर सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई। पानी बरसा हुआ था और सड़क गीली थी जिससे तेज़ रफ्तार बाईकें आपस में भीड़ गईं। इस हादसे में दोनों बाइकों पर सवार पांच लोग घायल हुए। यूपी 112 पुलिस ने एंबुलेंस से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मौदहा पहुंचाया। चिकित्सकों ने अखिलेश को मृत घोषित कर दिया। अभिषेक और दूसरी बाइक के एक युवक की हालत गंभीर होने पर उन्हें सदर अस्पताल रेफर किया गया। जहां पहुंचने पर अभिषेक की भी मौत हो गई। सरवन और एक अन्य घायल का इलाज सीएचसी में जारी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0