हमीरपुर के बिवार थाना क्षेत्र के ग्राम छानी खुर्द में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी ही पत्नी की सरेआम लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई कर दी। यह पूरी घटना न सिर्फ ग्रामीणों की आंखों के सामने हुई। बल्कि CCTV में भी कैद हो गई। मामले का वीडियो सामने आया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी पति महिला को लगातार डंडों से पीट रहा है। जबकि महिला खुद को बचाने की कोशिश कर रही है। घटना के दौरान आसपास मौजूद ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर किसी तरह महिला की जान बचाई, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। बताया गया कि पति-पत्नी के बीच घरेलू विवाद को लेकर लंबे समय से तनातनी चल रही थी। वहीं घटना की सूचना पर बिवार थाने की पुलिस गांव पहुंची और CCTV फुटेज कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर अपने पति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।