हमीरपुर में पांच किलोमीटर पैदल गई बारात:दरार आने से यमुना पुल बंद, नाव से हो रही दूध सप्लाई
Jun 15, 2025 - 15:00
0
हमीरपुर में यमुना नदी पर बना पुल वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है। जिसकी वजह से बारात को पैदल ही पुल पार करना पड़ा। दूल्हे की गाड़ी को दूसरे रास्ते से 35 किमी ज्यादा दूरी तय कर जाना पड़ा। बारात सजेती थाना क्षेत्र के बरीपार से सुमेरपुर थाना क्षेत्र के नदेहरा गांव जा रही थी। दूल्हे के गांव बरीपार से दुल्हन के गांव नदेहरा की दूरी 28 किलोमीटर है। 150 बाराती बरीपार गांव से 8 किलोमीटर ई-रिक्शा से यमुना पुल तक पहुंचे। फिर बारातियों को पांच किलोमीटर पैदल तय करना पड़ा। फिर दूसरी गाड़ी बुक कर 15 किलोमीटर दूर नदेहरा पहुंचे। जहां शादी हो सकी। पहले दो फोटो देखें... दूल्हे रफीक के चचेरे भाई मोहम्मद समीर ने बताया कि हमारे बुआ के लड़के की शादी हो रही हैं। बरीपार से बारात आ रही और नदेहरा जाना है। पुल बंद होने की वजह से हम लोगों को यहां तक ई रिक्शा से आना पड़ा। उसके बाद पैदल ही पुल पार किए हैं। अब यहां से गाड़ी की व्यवस्था करके हम नदेहरा बारात लेकर जाएंगे। गर्मी में बहुत परेशानी हो रही है। दूल्हे के बड़े पापा अमर अली ने बताया कि हम लोगों ने तो पैदल ही पुल पार किया। लेकिन अब आगे जाने के लिए कोई ना कोई गाड़ी की व्यवस्था करनी पड़ेगी। तभी हम लोग बरात पहुंच पाएंगे। पुल की वजह से कोई गाड़ी नहीं आ पाई। इसके लिए हम मजबूर हैं। लगभग डेढ़ सौ बाराती पैदल ही आए हैं। अब यहां से गाड़ी बुक करेंगे तब जाएंगे। 48 साल पुराना है पुल पुल 48 साल पुरना है। उत्तर प्रदेश को मध्य प्रदेश से जोड़ना है। नेशनल हाईवे 34 पर स्थित है। एनएचएआई ने पुल में आई दरारों और कंपन की वजह से निर्णय लिया है। 14 जून से मरम्मत कार्य शुरू हुआ। 21 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान हर शनिवार सुबह 6 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक पुल पूरी तरह बंद रहेगा। पुल की स्थिति अक्टूबर 2024 में केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान की टीम ने जांची थी। जांच में पुल में दरारें और कंपन की समस्या सामने आई थी। पुल की क्षमता 40 टन की है। लेकिन इस पर 80 टन तक के भार वाले 18 से 24 चक्का वाहन गुजरते हैं। एनएचएआई ने पुल के दोनों तरफ 100-100 मीटर की दूरी पर बैरिकेड लगा दिए हैं। मरम्मत के दौरान रामादेवी और नौबस्ता चौराहे से महोबा-हमीरपुर जाने वाले वाहनों को फतेहपुर-बांदा मार्ग से डायवर्ट किया गया है। एनएचएआई ने हाईवे पर आसपास के जिलों में सूचना बोर्ड पहले से लगा दिए हैं। कानपुर यात्रियों को डेढ़ गुना देना पड़ा रहा किराया यमुना पुल बंद होने से परिवहन निगम की बसों को 42 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है। हमीरपुर से कानपुर जाने के लिए रोडवेज बस का किराया 93 रुपए है। लेकिन अब जब 42 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है। जिससे लगभग डेढ़ गुना ज्यादा 149 रुपए किराए देना पड़ रहा है। ऐसे में बीते दिन परिवहन निगम कि 23 बसों से करीब 1500 यात्रियों ने सफर किया जिन्हें लगभग 82 हजार 500 रुपए अतिरिक्त चुकाना पड़ा है। दूध वाले नाव के सहारे कर रहे दूध की सप्लाई हमीरपुर में दूध की आपूर्ति कानपुर के सजेती थाना क्षेत्र के छह गांवों से होती है। दूध विक्रेता अब नावों से मोटरसाइकिल और दूध के कैन लेकर नदी पार कर रहे हैं। इस स्थिति से नाविकों को भी सप्ताह में दो दिन अतिरिक्त आय का अवसर मिल रहा है।
This website uses cookies to enhance your browsing experience. By continuing to use this site, you consent to the use of cookies. Please review our Privacy Policy for more information on how we handle your data.