हमीरपुर के जरिया थाना क्षेत्र में बुधवार शाम एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह दुर्घटना गोहांड से चंडौत डांडा मार्ग पर कछवाकलां मोड़ के पास हुई, जहां दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। मृतकों में जराखर, मझगवां निवासी कमल किशोर (42) शामिल हैं, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। दूसरे बाइक सवार महजौली, मझगवां निवासी कमलाकांत (45) गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के समय दोनों ने हेलमेट नहीं पहना था। जानकारी के अनुसार, कमल किशोर अपनी ससुराल पवई जा रहे थे, जबकि कमलाकांत अपने गांव लौट रहे थे। कछवाकलां मोड़ पर दोनों बाइकों की इतनी जोरदार टक्कर हुई कि दोनों सड़क पर गिर पड़े। स्थानीय लोगों ने तत्काल दोनों को सीएचसी गोहांड पहुंचाया। डॉक्टरों ने कमल किशोर को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल कमलाकांत को प्राथमिक उपचार के बाद उरई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। ग्रामीणों के अनुसार, टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइकों के आगे के हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। जरिया थाना प्रभारी मयंक चंदेल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। थाना प्रभारी ने बाइक सवारों से यातायात नियमों का पालन करने और हेलमेट पहनने की अपील की, क्योंकि हेलमेट न पहनना कई बार जानलेवा साबित होता है।