हमीरपुर में युवती पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप:युवक की सड़क पर पिटाई, पिता ने मारे थप्पड़

May 11, 2025 - 23:00
 0
हमीरपुर में युवती पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप:युवक की सड़क पर पिटाई, पिता ने मारे थप्पड़
हमीरपुर के अस्पताल रोड पर रविवार को उस वक्त हंगामा मच गया। जब एक युवती पर कथित तौर पर अशोभनीय टिप्पणी करने के आरोप में एक युवक की भीड़ ने जमकर पिटाई कर दी। युवती के पिता ने भी मौके पर पहुंचकर युवक को थप्पड़ों से पीटा। इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया है। घटना के चश्मदीदों के अनुसार, एक युवक मोबाइल पर बात कर रहा था, तभी वहां से एक युवती गुजरी। युवती ने आरोप लगाया कि युवक उस पर अभद्र टिप्पणी कर रहा था। कुछ ही देर में मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और युवक को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही युवती के पिता भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने भीड़ के सामने युवक पर थप्पड़ों की बरसात कर दी। देखते ही देखते सड़क पर तमाशबीनों का मजमा लग गया और यातायात भी कुछ देर के लिए प्रभावित रहा। वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक खुद को निर्दोष बताते हुए सफाई दे रहा है। उसका कहना है कि वह मोबाइल फोन पर किसी परिचित से बात कर रहा था और उसका युवती से कोई लेना-देना नहीं था। युवक के मुताबिक, यह पूरी घटना एक गलतफहमी का परिणाम है, जिसमें उसकी छवि खराब की जा रही है। मामला अब कोतवाली तक पहुंच गया है। युवती के पिता ने थाने में शिकायती तहरीर देकर युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वायरल वीडियो की भी पड़ताल की जा रही है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों से बातचीत कर जांच की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षण ने बताया कि रविवार शाम करीब 7:50 बजे एक 21 वर्षीय युवती अपने पिता की क्लीनिक से घर लौट रही थी। रास्ते में खालेपुरा निवासी आकाश पुत्र सुशील सैनी ने उसका पीछा करते हुए कथित तौर पर अश्लील हरकतें की और उसे परेशान किया। पीड़िता ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दी। तहरीर के आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी आकाश को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0