हमीरपुर में वैन ट्रक से टकराई, 11 लोग घायल:अमरोहा से महोबा जा रहे थे सभी, दो की हालत नाजुक

Jun 10, 2025 - 12:00
 0
हमीरपुर में वैन ट्रक से टकराई, 11 लोग घायल:अमरोहा से महोबा जा रहे थे सभी, दो की हालत नाजुक
हमीरपुर के मौदहा कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाईवे 34 पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा हुआ। मण्डी गेट के सामने एक मारुति वैन खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। वैन में अमरोहा से महोबा जा रहे 11 लोग सवार थे। हादसे में सभी यात्री गंभीर घायल हैं। इनमें से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। घायलों में 21 वर्षीय अयान, 18 वर्षीय सौरभ, 18 वर्षीय विवेक, रायबहादुर, विनय और सद्दाम सहित पांच अन्य लोग शामिल हैं। सभी बड़ा हसनपुर, अमरोहा के रहने वाले हैं। स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस सहित निजी साधनों से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायलों की हालत इतनी खराब थी कि वे अपना नाम तक नहीं बता पा रहे थे। जानकारी के मुताबिक, हादसे से पांच मिनट पहले ही वैन चालक ने दो किलोमीटर पीछे पेट्रोल भरवाया था। माना जा रहा है कि रात भर की यात्रा के कारण चालक को नींद आ गई। इसी वजह से वैन हाईवे किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना के आधे घंटे बाद एम्बुलेंस और पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि घटनास्थल से महज 50 मीटर की दूरी पर पुलिस की पिकेट ड्यूटी थी। पुलिस ने घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया है और हादसे की जांच कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0