हरदोई में 100 से ज्यादा लोगों पर केस:बिजली चोरी पर बड़ी कार्रवाई, 56 कटिया डालते पकड़े

Sep 13, 2025 - 00:00
 0
हरदोई में 100 से ज्यादा लोगों पर केस:बिजली चोरी पर बड़ी कार्रवाई, 56 कटिया डालते पकड़े
हरदोई में बिजली चोरी रोकने के लिए ऊर्जा विभाग और विजिलेंस टीम ने शुक्रवार को व्यापक अभियान चलाया। संडीला विद्युत वितरण खंड में 81 उपभोक्ता बिजली चोरी करते पकड़े गए। इनमें 56 लोग कटिया डालकर चोरी करते मिले। इन सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। 25 उपभोक्ताओं ने अवैध रूप से कनेक्शन जोड़ रखा था। विद्युत वितरण उपखंड कोलयबाग की टीमों ने मन्नापुरवा और बेलाताली उपकेंद्र क्षेत्र में छापेमारी की। ऊंचा थोक, धन्नूपुरवा, चांद बेहटा, ज्योति नगर, गुप्ता कॉलोनी और बाबा मंदिर चौराहा पर की गई कार्रवाई में 19 लोग बिजली चोरी करते पकड़े गए। सभी के खिलाफ विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत मुकदमे दर्ज किए गए हैं। विभागीय अधिकारियों के अनुसार यह अभियान मुख्य अभियंता के निर्देश पर 15 अक्टूबर तक चलेगा। विभाग ने उपभोक्ताओं से अवैध तरीकों से बिजली का उपयोग न करने और नियमित बिल जमा करने की अपील की है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0