हरदोई के सांडी थाना क्षेत्र के कटरा बिल्हौर हाईवे पर एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार 30 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना सोमवार शाम करीब 7 बजे मसूदपुर गांव के पास हुई। मृतक की पहचान धोधी गांव निवासी जय जय राम पुत्र छोटकौनु के रूप में हुई है। वह दीपावली के अवसर पर सांडी बाजार से खरीदारी कर अपनी बाइक से घर लौट रहे थे। बताया गया है कि जब जय जय राम हाईवे से गुजर रहे थे, तभी एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। स्थानीय लोग उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक जय जय राम के तीन पुत्र और दो पुत्रियां हैं। घटना की खबर मिलते ही परिजनों में शोक छा गया।